तमिलनाडु में कोविड-19 के 14,016 नए मामले, 267 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 11:01 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 14,016 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,53,721 हो गई तथा 267 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,547 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
विभाग के अनुसार नये संक्रमितों में बहरीन एवं आंध्रप्रदेश से लौटकर आया एक एक व्यक्ति शामिल है। एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि 25,895 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जो सामने आए नए मामले से अधिक हैं। 

अब तक राज्य में 21,74,247 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 1,49,927 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में कोयंबूटूर और इरोड से सबसे ज़्यादा क्रमश: 1895 एवं 1323 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों में सबसे अधिक 5,25,009 मरीज चेन्नई से हैं। राज्य में आज 1,77,295 नमूनों की जांच की गई। 

राज्य में अब तक 2,99,68,038 परीक्षण हो चुके हैं। दिन में उत्तरी जिलों के टीकाकरण केंद्रों का दौरा करने के बाद मेडिकल मंत्री एम सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कल (शनिवार को) सर्वाधिक 3.26 लाख लोगों को टीका लगाया गया। अब तक हमने एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाने का पड़ाव पार कर लिया है। '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News