कोविड-19 के अरुणाचल प्रदेश में सामने आए 138 नए मामले, दो मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,260 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 231 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि रविवार को अंजॉ और पूर्वी सियांग जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।

डॉ जम्पा के मुताबिक नए मामलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सर्वाधिक 59 नए मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम कामेंग और निचले सुबनसिरी में संक्रमण के 16-16 नए मामले सामने आए। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,675 हो गई है। राज्य में अब तक 44,354 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। डॉ जम्पा के मुताबिक संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 91.91 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 8,55,688 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News