Share Market Crash: निवेशक सावधान! 3 दिन में 13 लाख करोड़ हुआ स्वाहा, शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, जल्दी देखें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय शेयर बाजार इन दिनों लगातार गिरावट झेल रहा है। सोमवार (28 जुलाई) को तीसरे दिन भी बाजार नीचे बंद हुआ और मंगलवार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली।
3 दिनों में डूबे निवेशकों के 13 लाख करोड़
सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 1,836 अंक यानी 2.2% टूट चुका है, जबकि निफ्टी में 2.1% की गिरावट आई है।
सोमवार को:
- सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 80,891 पर बंद हुआ
- निफ्टी 156 अंक गिरकर 24,681 पर पहुंच गया
- मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई
इस भारी गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप सिर्फ 3 दिनों में 13 लाख करोड़ रुपये घट गया है। अकेले सोमवार को ही बाजार से करीब 4 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए।
शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजहें:
भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अब तक फाइनल नहीं हो पाया है। 1 अगस्त से पहले समझौते की उम्मीद भी कमजोर नजर आ रही है। इससे विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया है।
विदेशी निवेशकों की जबरदस्त बिकवाली
जुलाई में अब तक एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) ने 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे हैं। पिछले 5 दिनों में ही उन्होंने 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की है।
कमजोर तिमाही नतीजे
कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। इससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है और बाजार पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है।
GDP ग्रोथ का घटता अनुमान
ADB और इंडिया रेटिंग्स जैसी एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है।
- ADB ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% किया
- India Ratings ने इसे 6.6% से घटाकर 6.3% कर दिया
टेक्निकल स्तरों पर दबाव
निफ्टी 25,000 के नीचे आ गया है जो एक अहम सपोर्ट लेवल माना जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह स्तर नहीं टूटा तो बाजार में सुधार आ सकता है, वरना गिरावट 24,500 या 24,300 तक जा सकती है।
निवेशकों के लिए सलाह
इस अनिश्चित माहौल में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें और अच्छी कंपनियों पर फोकस बनाए रखें।