2013 के बाद से पाकिस्तानी जेल में 13 भारतीयों की मौत: सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 01:52 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि पाकिस्तान की जेल में पिछले करीब साढे तीन वर्षो में कृपाल सिंह समेत 13 भारतीयों की मौत हुई है और भारत सरकार ने इन मामलों की विस्तृत जांच करने की मांग की है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सरकार से कहा है कि पाकिस्तान की जेल में सभी भारतीय कैदियों की कुशलता, सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी वहां की सरकार की है।   

 
उन्होंने कहा कि विदेशों में हमारे मिशन और पोस्ट से प्राप्त सूचना के तहत विभिन्न देशों में जेलों में साढे तीन वर्षो में 49 भारतीयों की मौत हुई जिसमें पाकिस्तान में 13 भारतीय कैदी मारे गए। सिंह ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी कृपाल सिंह के विषय को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है और इस मामले की विस्तृत जांच करने की मांग की है ताकि उनके निधन के कारणों का पता लगाया जा सके। यह रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों के साथ साझा करने को भी कहा गया है। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने बताया है कि कृपाल सिंह की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News