कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में आए 13 हजार से ज्यादा नए मामले, 19 की मौत...एक्टिव केस भी बढ़े

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई।

 

देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 86.44 करोड़ नमूनों की covid-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,51,312 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News