‘Operation Sindoor’ की रात बिहार के घरों गूंजीं 12 किलकारियां, बेटी को दिया सिंदूरी नाम तो बेटे का रखा सिंदूर

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता ऐसी छाई कि बिहार में इसका अद्भुत रंग देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ इस साहसिक कार्रवाई की रात बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मे 12 नवजात शिशुओं का नाम उनके परिवारों ने गर्व से 'सिंदूर' रखा। वहीं पड़ोसी जिले कटिहार का एक परिवार अपनी नवजात बेटी को सिंदूरी कहकर पुकारेगा।

बता दें कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान पर जबर्दस्त एयर स्ट्राइक की थी जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस ऑपरेशन की सफलता ने पूरे देश में देशभक्ति की एक नई लहर पैदा कर दी है जिसका असर इन नवजातों के नामकरण में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

फौज में जाएगी सिंदूरी 

कटिहार में जन्मी बच्ची 'सिंदूरी' के माता-पिता इस दोहरी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बच्ची की मां राखी कुमारी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "दो खुशी एक साथ आई हैं। घर में बेटी का जन्म और पाकिस्तान पर हमला। मैं अपनी बेटी को फौज में भेजूंगी ताकि वह बड़े होकर देश की सेवा करे।" 'सिंदूरी' के परिजनों का मानना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आम भारतीय भी सेना के साथ एक गहरा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। उनके लिए यह नामकरण सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव का एक अनूठा उदाहरण बन गया है।

 

यह भी पढ़ें: PAK का ट्विटर ड्रामा! पहले मांगा कर्ज, फिर कहा- हैक हो गया था अकाउंट

 

जन्मदिन के साथ मनाएंगे सिंदूर का जश्न

मुजफ्फरपुर के बोचहा प्रखंड के कन्हारा गांव के रहने वाले हिमांशु राज ने अपनी बहन की नवजात बेटी का नाम 'सिंदूर' रखा है। उन्होंने यह भी तय किया है कि वे हर साल अपनी प्यारी भांजी के जन्मदिन के साथ-साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' की इस ऐतिहासिक जीत का भी जश्न मनाएंगे। हिमांशु राज ने गर्व से कहा, "पाकिस्तान पर हमले के दौरान उनकी भांजी का जन्म हुआ है। इसलिए उसका नाम इन्होंने सिंदूर रखा है। हम लोगों ने हमले का वीडियो देखा तो बहुत अच्छा लगा।" वहीं बच्ची के पिता का मानना है कि नाम का भी बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है और 'सिंदूर' नाम उनकी बेटी पर एक सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

PunjabKesari

 

 

पोता बड़ा होकर करेगा देश की सेवा

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना देवी ने भी अपने नवजात पोते का नाम 'सिंदूर' रखा है। वंदना देवी ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पोता बड़ा होकर निश्चित रूप से सेना में भर्ती होकर अपने देश की सेवा करेगा।

पीएम के जवाब से प्रेरित होकर रखा सिंदूर नाम

मोतिहारी के फेनहारा के दवा कारोबारी अनिकेत कुमार भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे। उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम 'सिंदूर' रखा है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ और उचित जवाब दिया है। बच्ची की दादी, मधु देवी ने खुशी-खुशी बताया, "पोता हुआ है और हमने उसका नाम सिंदूर रखा है क्योंकि यह नाम हमें बहुत अच्छा लगा।"

मुजफ्फरपुर अस्पताल के नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ ने इस अद्भुत संयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कल हमारे अस्पताल में कुल 12 बच्चों का जन्म हुआ है। यह गर्व की बात है कि लड़का हो या लड़की सभी बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा गया है।" इन परिवारों का यह भावुक और देशभक्तिपूर्ण कदम 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और देश के नागरिकों के अटूट समर्थन को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News