मोबाइल फोन ने ले ली 11 साल के बच्चे की जान, ऐसे हुआ हादसा

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:20 PM (IST)

भोपाल : मोबाइल खरीदने की जिद ने आठवीं कक्षा के एक छात्र को मौत के मुंह में धकेल दिया। मामला अशोका गार्डन इलाके का है। जहां 11 साल के बच्चे मुजामिल को घरवालों से मोबाइल फोन के लिए पैसे नहीं मिले तो उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

मृतक बच्चे के पिता मुकीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि मुजामिल तीन दिन से मोबाइल फोन दिलाने की जिद कर रहा तो उसकी उम्र देखते हुए उन्होंने उसे समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। मुजामिल के पिता ने बताया कि उन्होंने उसे मनाने के लिए कपड़े खरीदने के लिए एक हजार रुपए दे दिए, लेकिन वह नहीं माना तो 500 रुपए और दे दिए।

शुक्रवार सुबह उसने नमाज में जाने से मना करते हुए सोने देने को कहा। लौटकर आए तो वह फंदे पर लटका था। उसने पांच फीट ऊंची अलमारी पर चढ़कर कपड़े से पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। परिजन फंदा खोलकर उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की पूरी जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashar

Recommended News

Related News