गुजरात में गणपति विसर्जन के बाद 10 लोग नदी में डूबे

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 12:20 AM (IST)

अहमदाबादः गुजरात में अरावली और खेड़ा जिलों में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

छह लोगों की मौत अरावली जिले के धानसुरा तालुक में खादोल गांव के वात्रक नदी में डूबने से शुक्रवार शाम को हुई। वहीं चार की मौत खेड़ा जिले में मोहर नदी में डूबने से हुई। खादोल में कई लोग प्रतिमा विसर्जन के बाद शुक्रवार शाम में नहाने गए थे, उनमें से छह की डूबने से मौत हो गई। वहीं खेड़ा जिले के कपादवंज शहर में मोहर नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News