Hyderabad Tanker Blast: हैदराबाद में केमिकल टैंकर में भीषण धमाका, 10 लोगों की गई जान, देखें वीडियो

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 10 लोगों की दुखद मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कई घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

PunjabKesari

दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में आग अभी भी भड़की हुई है जिसके कारण बचाव अभियान जारी है। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है जहाँ उन्हें चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

 

 

 

धमाके की वजह अभी भी अज्ञात, तकनीकी खराबी की आशंका

दुर्घटना की वास्तविक वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि फैक्ट्री के रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ है। इसके साथ ही अधिकारी फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के पालन की भी गहन जांच में जुटे हैं। यह देखा जा रहा है कि क्या फैक्ट्री ने सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया था या नहीं।

इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा और केमिकल यूनिट्स में होने वाले संभावित खतरों की ओर ध्यान खींचा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के साथ-साथ आगे की जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News