केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी बोले- पीएम सूर्य घर योजना से 10 लाख घरों को मिली सौर ऊर्जा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के तहत अब तक 10 लाख से अधिक घरों को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराई जा चुकी है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा पहल है, जिसमें घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है।
प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पर बताया कि भारत ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पीएम सूर्यघर योजना के तहत 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से सशक्त किया गया है, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता, सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता का नया युग शुरू हुआ है।"
यह योजना 15 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 75,021 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शुरू की गई थी। इसके तहत घरों की छतों पर सौर पैनल लगाए जाते हैं, जिससे उन्हें मुफ्त बिजली मिलती है। इस योजना में राज्य क्रियान्वयन एजेंसियों को बिजली वितरण कंपनियों के रूप में नियुक्त किया गया है।