बिहार चुनाव के बीच BJP सांसद से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) सीट से सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया है कि उन्हें अज्ञात अपराधियों द्वारा दो मोबाइल नंबरों से कॉल कर ₹10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई तथा यदि राशि नहीं दी गई तो उनके इकलौते बेटे डॉक्टर शिवम जायसवाल की हत्या कर देने की धमकी दी गई। 

सांसद ने शिकायत में कहा है कि यह क्रिया 23 अक्टूबर को दोपहर 12:40 से 12:44 बजे के बीच हुई, जब उन्होंने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल प्राप्त की। शिकायत के आधार पर बेतिया के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच एवं कॉल ट्रेसिंग कर रही है। 

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों की पहचान और कॉल की जगह जानने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है। मामले में सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि छापेमारी और अन्य जरूरी कार्रवाई चल रही है। 

बता दें संजय जायसवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। इस धमकी का मामला बिहार संचालित विधानसभा चुनावों और राजनीतिक हलचलों के बीच सामने आया है, जिससे राजनीतिक माहौल में खुलासे और सुरक्षा-चिंताओं को हवा मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News