1 दुल्हन ने 25 दूल्हों संग मनाई सुहागरात! रात को करती थी... ऐसे हुआ खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आपने कभी ऐसी दुल्हन के बारे में सुना है, जिसने एक या दो नहीं, बल्कि 25 लोगों से शादी की हो? भोपाल से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 23 साल की एक युवती, जिसका नाम अनुराधा है, ने शादी के नाम पर कई लोगों को ठगा। शादी के बाद वह अपने पति के घर से नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी।
कैसे काम करता था लुटेरी दुल्हन का गिरोह?
अनुराधा के साथ एक पूरा गिरोह काम करता था। इस गिरोह के लोग सबसे पहले ऐसे पुरुषों की तलाश करते थे, जो शादी के लिए लड़की खोज रहे हों। ऐसे लोगों को वे अनुराधा की तस्वीर दिखाते थे और उसे एक आदर्श दुल्हन के रूप में पेश करते थे।
इसके बाद, वे शादी के बदले दो से पांच लाख रुपये तक वसूलते थे। एक बार जब शादी हो जाती, तो अनुराधा कुछ दिनों बाद ही नकदी, गहने और मोबाइल फोन जैसे कीमती सामान लेकर गायब हो जाती थी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले विष्णु गुप्ता ने पुलिस में FIR दर्ज कराई। विष्णु ने बताया कि सुनीता और पप्पू मीना नाम के दो लोगों ने उसे एक अच्छी दुल्हन दिलाने का वादा किया था। इसके लिए उसने अनुराधा से शादी के लिए 2 लाख रुपये दिए। शादी के बाद अनुराधा 7 दिनों के भीतर ही घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई।
विष्णु की शिकायत के बाद पुलिस ने अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया। अब मामले की आगे की जांच चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अनुराधा से पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सकेगा और पता चलेगा कि कितने लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है।