महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,485 नए मामले, 38 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:53 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले सामने आये और 38 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,06,536 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,40,098 हो गई। राज्य में अब 19,480 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 1,72,600 लोग घर पर पृथकवास में और 933 संस्थागत पृथकवास में हैं। 
PunjabKesari
राज्य में 2,536 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,43,342 हो गई। महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97.53 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक की गई कोविड-19 जांच की संख्या 6,22,02,811 हो गई है क्योंकि मंगलवार शाम से 1,22,608 और नमूनों की जांच की गई। मुंबई में कोविड-19 के सबसे अधिक 417 नए मामले सामने आए और चार और मरीजों की मौत हो गई। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News