देश में 24 घंटे में कोरोना के आए डेढ़ लाख से कम केस, 2887 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 10:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर थोड़ी बढ़ोत्तरी होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1.34 लाख नए केस सामने आए हैं। वहीं इस वायरस से निजात पाने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले लोगों से एक लाख ज्यादा है यानि भारत में रिकवरी रेट ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में देश में 1,34,154 नए केस आए हैं। वहीं 2,887 लोगों की एक दिन में कोरोना से मौत हुई है।

PunjabKesari

आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में  2,11,499 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,84,41,986 तक पहुंच गई है वहीं अब तक कुल 3,37,989 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। 2,63,90,584 लोग वायरस को मात देकर स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। देश में इस समय 17,13,413 एक्टिव केस हैं। वहीं 22,10,43,693 लोगों को वैक्सीन भी लग चुकी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News