प्यार में पागल बना आशिक, गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए हर हफ्ते 10,000 किमी का सफर... अब तक उड़ा दिया इतना कैश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्यार में इंसान क्या नहीं करता, यह कहानी चीन के एक छात्र की है जिसने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए हर हफ्ते 10,000 किलोमीटर की यात्रा की। शू गुआंगली, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में RMIT विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री कर रहा था, अपनी गर्लफ्रेंड के चीन लौटने के बाद अकेला पड़ गया था। उसे अपनी पढ़ाई भी पूरी करनी थी, लेकिन वह अपनी प्रेमिका से मिलना भी चाहता था।

हर हफ्ते वह 6,700 युआन (करीब 78,000 रुपये) खर्च कर के चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा करता था। इनमें फ्लाइट टिकट, टैक्सी और खाने-पीने का खर्च शामिल था। वह अपने दोस्त के घर पर सोकर पैसे बचाता था, लेकिन फिर भी यात्रा का खर्च बढ़ता ही जा रहा था। इस यात्रा के अलावा, मेलबर्न में उसे 10,000 युआन (1,16,600 रुपये) का मासिक किराया भी चुकाना पड़ता था।

यात्रा में कितना खर्च किया ?

सोशल मीडिया के जरिए उसने बताया कि हर हफ्ते उसे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए कितना खर्च करना पड़ता था। शख्स ने बताया कि हर बार की यात्रा लगभग 6,700 युआन (78,117 रुपये) थी। इसमें 4,700 युआन (54,791 रुपये) की वापसी की फ्लाइट टिकट, टैक्सी किराया और भोजन शामिल था। पैसे बचाने के लिए वह रात में अपने दोस्त के सोफे पर सोता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News