दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,066 नए मामले, 6.91 प्रतिशत संक्रमण दर, 2 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 11:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में गत 24 घंटे के दौरान 6.91 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,066 नए मामले आए हैं जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। 

यह लगातार पांचवां दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक नए मरीजों के सामने आने के बाद दिल्ली में अबतक आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,50,802 हो गई है। वहीं, यहां महामारी से अबतक 26,307 लोगों की जान गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते दिन दिल्ली में कुल 15,433 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। दिल्ली में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,239 है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,862 थी। दिल्ली में मंगलवार को 6.40 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 781 नए मामले आए थे। वहीं सोमवार को 8.18 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 463 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। 

आंकड़ों के मुताबिक 20 जून को जांच किए गए नमूनों में 10.1 प्रतशित में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 9,429 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिनमें से बुधवार तक केवल 203 बिस्तर भरे हुए थे। कोविड-19 केंद्र और कोविड स्वास्थ्य केंद्र के बिस्तर अब भी खाली हैं। बुलेटिन के मुताबिक इस समय दिल्ली में 166 निषिद्ध क्षेत्र हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News