रोजगार पैदा करने के लिए विनिर्माण को बढ़ावा देने, वैश्विक स्थिति का लाभ उठाने की जरूरत: महिंद्रा

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:45 PM (IST)

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने और भारत के पक्ष में बढ़ रहे वैश्विक कारकों का लाभ उठाने के लिए विनिर्माण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

कंपनी की 76वीं वार्षिक आम बैठक में यहां शेयरधारकों को संबोधित करते हुए महिंद्रा ने कहा कि देश में पैदा होने वाले अवसरों का पूरा फायदा उठाने के लिए कुछ खामियों को दूर करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से सबसे महत्वपूर्ण ऐसी वृद्धि को रोकना है, जिससे रोजगार पैदा नहीं हो रहा हो। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार, भारत में बेरोजगारी दर लगभग सात से आठ प्रतिशत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नौकरी में वृद्धि आर्थिक वृद्धि के साथ तालमेल नहीं बिठा पाई है।’’
महिंद्रा ने कहा, ‘‘काम करने में सक्षम कुल श्रम बल का केवल 40 प्रतिशत ही वास्तव में काम कर रहा है या काम की तलाश में है। सबसे ज्यादा प्रभावित युवा और महिलाएं हैं।’’
सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में मानसून के दौरान बढ़ती कृषि गतिविधियों के बीच जुलाई में बेरोजगारी दर गिरकर 6.80 प्रतिशत हो गई, जो पिछले छह महीनों में सबसे निचला स्तर है।

महिंद्रा ने कहा, ‘‘सरकार अपना काम करने की कोशिश कर रही है और 2023 तक सरकारी नौकरियों में 10 लाख लोगों को नियुक्त करने की योजना की घोषणा की है। देश में 90 करोड़ के मजबूत कार्यबल को देखते हुए अभी बहुत कुछ करना बाकी है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News