डेल्हीवरी के सह-संस्थापक मोहित टंडन कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप सुपरप्लम से जुड़े

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 02:52 PM (IST)

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) डेल्हीवरी के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य बिक्री अधिकारी (सीएसओ) मोहित टंडन कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप सुपरप्लम के साथ बतौर रणनीतिक सलाहकार जुड़े हैं।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टंडन 10 साल से अधिक के अनुभव के साथ कंपनी से जुड़े हैं। उन्होंने देश की सबसे बड़ी ‘लॉजिस्टिक’ कंपनी और आपूर्ति श्रृंखला इकाई डेल्हीवरी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

सुपरप्लम के सह-संस्थापक शोभित गुप्ता ने कहा, ‘‘... हमें भरोसा है कि टंडन अपने अनुभव के साथ कंपनी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने और देश की सबसे उन्नत कृषि आपूर्ति श्रृंखला तथा ताजा उपज ब्रांड बनाने में मदद करेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News