किआ इंडिया ने कोलकाता में अपना नया ''''प्रशिक्षण केंद्र'''' खोला

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 06:40 PM (IST)

मुंबई, 23 जून (भाषा) दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में ''प्रशिक्षण केंद्र'' खोला।
कंपनी का उद्देश्य इस ''प्रशिक्षण केंद्र'' के जरिए पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अपने डीलर के कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है।

किआ इंडिया पहले से ऐसे तीन प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करती है। बेंगलुरु, मुंबई और फरीदाबाद में स्थापित प्रत्येक केंद्र 25,000 वर्ग फुट में बना है।

कंपनी का दावा है कि इसने लगभग 10,000 डीलर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है।

कार विनिर्माता ने बयान में कहा कि 10,000 वर्ग फुट में फैला यह नया केंद्र कंपनी की सेवा संचालन की मूल के रूप में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीलर कर्मियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा कि यह नया प्रशिक्षण केंद्र पूरी तरह से डिजिटल है और डीलर कर्मचारियों को ‘ऑनलाइन’ प्रशिक्षण दिया जा सकता है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News