केंद्र एवं राज्यों का सम्मिलित पूंजीगत व्यय महामारी-पूर्व स्तर के करीबः क्रिसिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 11:20 PM (IST)

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकारों का सम्मिलित पूंजीगत व्यय फिर से महामारी से पहले के स्तर के नजदीक आ गया है।

क्रिसिल ने बृहस्पतिवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि केंद्र का पूंजीगत व्यय पहले ही महामारी-पूर्व स्तर से आगे निकल चुका है। राज्य सरकारें भी अपने बजट लक्ष्य को हासिल कर लेती हैं तो वे भी इस स्तर को हासिल कर लेंगी।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि महामारी के काल में पूंजीगत व्यय में आई कटौती स्थायी प्रकृति की नहीं थी। यह बात वर्ष 2021-22 के पूंजीगत व्यय आंकड़ों से पुष्ट भी होती है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, पूंजीगत व्यय के मामले में अगर केंद्र एवं राज्यों के स्तर पर इस वित्त वर्ष में बजट अनुमान को हासिल कर लिया जाता है तो सम्मिलित आंकड़ा महामारी से पहले के स्तर को पार कर जाएगा।
क्रिसिल का मत है कि मुश्किल राजकोषीय स्थिति के बावजूद केंद्रीय पूंजीगत व्यय पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़ा है और इस रुझान के जारी रहने पर यह वित्त वर्ष की समाप्ति पर वर्ष 2019-20 से 12 प्रतिशत अधिक रहेगा।

राज्यों के मामले में यह अनुमान है कि वे पूंजीगत व्यय के बजट लक्ष्य का 80-85 प्रतिशत हासिल कर लेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News