जून तिमाही में विदेशी मुद्रा भंडार 34.1 अरब डॉलर बढ़ा: रिजर्व बैंक आंकड़े

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 10:48 PM (IST)

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि मूल्यांकन प्रभाव सहित देश का विदेशी मुद्रा भंडार जून तिमाही के दौरान सांकेतिक तौर पर 34.1 अरब डॉलर बढ़ गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 27.9 अरब डॉलर बढ़ा था।
अप्रैल-जून 2021 की अवधि के दौरान प्रमुख मुद्राओं तुलना में डॉलर की दर में आई कमी और सोने की कीमतों में वृद्धि को दर्शाते हुए मूल्यांकन लाभ, 2.2 अरब डॉलर था जबकि एक साल पहले की समान अवधि में, यह आठ अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को अप्रैल-जून 2021 के दौरान भारत में विदेशी मुद्रा भंडार में स्रोतों की भिन्नता के बारे में जानकारी जारी की।
मूल्यांकन प्रभावों को छोड़कर, भुगतान संतुलन के आधार पर, जून तिमाही के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 31.9 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। वहीं 2021- 22 की पहली तिमाही में चालू खाते में 6.5 अरब डालर का अधिशेष रिकार्ड किया गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 19.1 अरब डालर रहा था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News