यूनियन बैंक ने 1.5 अरब डालर का वहनीयता से जुड़ा रिण प्राप्त किया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 12:14 AM (IST)

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने 1.5 अरब डालर (करीब 11,050 करोड़ रुपये) का वहनीयता संकेतकों से जुड़ी रिण सुविधा हासिल की है। यह कर्ज सुविधा एक प्रमुख वैश्विक व्यापार निकाय से प्राप्त हुई है।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि समूह विशेष से मिलने वाला यह कर्ज तीन साल का होगा और इस पर लिबॅर जमा 155 आधार अंक की सालाना दर पर ब्याज देय होगा।
यह कर्ज बैंक के अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रभाग के जरिये हासिल किया गया है।
इस रिण सुविधा के तहत बैंक के तीन प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों को शामिल किया गया है। इसमें प्रदूषण फैलाने वाली गैसों में कमी, धातुओं की जवाबदेही के साथ प्राप्ति और नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो में वृद्धि शामिल हैं।
वहनीयता से जुड़े प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों का सालाना आधार पर एक तीसरे पक्ष के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण और पुष्टि की जायेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News