आरबीएल बैंक को जून तिमाही में 459 करोड़ रुपये का घाटा

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 11:11 PM (IST)

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 459.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। मुख्य रूप से भविष्य में कर्ज फंसने की आशंका को देखते हुए प्रावधान बढ़ाये जाने से बैंक को घाटा हुआ है।
एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में बैंक को 141 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

बैंक ने एक बयान में कहा कि जून 2020 को समाप्त तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 7 प्रतिशत घटकर 970 करोड़ रुपये रही।

आरबीएल के अनुसार कुल 1,342 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज यानी एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में 97 प्रतिशत खुदरा क्षेत्र से है। यह कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव का परिणाम है।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 30 जून को समाप्त तिमाही में बढ़कर 4.99 प्रतिशत हो गया गया जो मार्च तिमाही में 4.34 प्रतिशत और एक साल पहले 2020-21 की जून तिमाही में 3.45 प्रतिशत था।

कुल प्रावधान बढ़कर आलोच्य तिमाही में 1,425 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 500 करोड़ रुपये था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News