एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने कंटेनरों का परिचालन शुरू किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 06:32 PM (IST)

मुंबई, दो जून (भाषा) एपीएम टर्मिनल पिपावाव (गुजरात पिपावाव पोर्ट) ने मंगलवार को ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के एसएसएल ब्रह्मपुत्रा को गोदी पर लगाने के साथ कंटेनरों का परिचालन शुरू किया कर दिया।

ताउते चक्रवात और उसके बाद बिजली संकट के शुरू होने के बाद 18 मई को बंदरगाह पर कंटेनरों का संचालन निलंबित कर दिया गया था।

हालांकि, संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन बंदरगाह अब भी सार्वजनिक उपयोगिता वाले पावर ग्रिड (गेटको) पर नहीं आया है और आने वाले हफ्तों में सुधार की उम्मीद है।

आगामी मानसून सत्र को देखते हुए मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं और बंदरगाह में पूरी तरह से सुधार में तीन महीने तक का समय लग जाएगा।

एपीएम टर्मिनल पिपावाव के प्रबंध निदेशक जैकब फ्रिस सोरेन्सन ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि हमारे ग्राहकों के परिचालन पर कम से कम असर पड़े। हमारी सक्रिय तैयारियों से न्यूनतम असर हुआ और चक्रवात के दौरान एवं उसके बाद हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News