कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज घटाकर 6.65 प्रतिशत की

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 11:29 PM (IST)

मुंबई, एक मार्च (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को आवास ऋण ब्याज में 0.10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 प्रतिशत पर आ गयी है।

इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर आवास ऋण उपलब्ध कराएगा।

बैंक ने एक बयान में कहा कि विशेष पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 प्रतिशत पर कर्ज ले सकेंगे।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत किये जाने के कुछ ही घंटे बाद कोटक बैंक ने यह घोषणा की है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि ब्याज दर कर्जदार के ‘क्रेडिट स्कोर’ और मूल्य के अनुपात में कर्ज (एलटीवी) पर निर्भर करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News