हंट्समैन समूह की भारतीय अनुषंगी का 2,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी पिडिलाइट

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 11:47 AM (IST)

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) लोकप्रिय ब्रांड फेविकॉल की विनिर्माता कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज अमेरिका के हंट्समैन समूह की भारतीय अनुषंगी का 2,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने पर बृहस्पतिवार को सहमत हुई है।

हंट्समैन समूह भारत में 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी हंट्समैन एडवांस्ड मटीरियल्स सॉल्यूशंस का परिचालन करती है। हंट्समैन एडवांस्ड मटीरियल्स सॉल्यूशंस एरलडाइट, एरलडाइट कारपेंटर और एरासील जैसे उत्पादों का विपणन करती है। यह फेविकॉल को बाजार में सीधी प्रतिस्पर्धा देती है।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अमेरिका के हंट्समैन समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी हंट्समैन एडवांस्ड मटीरियल्स सॉल्यूशंस के उपभोक्ता व बाजार व्यवसाय का 2,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का बाध्यकारी अनुबंध किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News