कपिल देव ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी हार्मोनाइजर इंडिया में निवेश किया

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 07:19 PM (IST)

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने बिजली क्षेत्र पर केंद्रित प्रौद्योगिकी कंपनी हार्मोनाइजर इंडिया में निवेश किया है। हालांकि, उन्होंने कंपनी में कितना निवेश किया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। एक बयान में कहा गया है कि देव के पास कंपनी की कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स केंद्रित ऊर्जा दक्ष समाधान प्रौद्योगिकी में अघोषित हिस्सेदारी रहेगी।
देव 2015 से स्टार्ट-अप क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। वह अब तक ग्रोसर पीपुल्सईजी डॉट कॉम, सैमको वेंचर्स, आनलाइन मार्किट नेटवर्क विजकाउंसेल और टैक्सी सेवायें देने वाले स्टार्टअप मंच वावू सहित अन्य स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश कर चुके हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News