नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वित्त वर्ष 2022-23 तक निवेश में 35 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:20 PM (IST)

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) निवेशकों की सकारात्मक रूचि और उपयुक्त नियमों से नवीकरणीय ऊर्जा में अगले तीन साल यानी 2022-23 तक निवेश 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच सकता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन साल में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नये निवेश हुए हैं और यह बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। ये निवेश मुख्य रूप से सौर ऊर्जा में हुए।

बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘वैश्विक निवेशकों की रूचि और उपयुक्त नियमन से 35,000 मेगावाट अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा (सौर, पवन) क्षमता सृजित हो सकती है। इसमें 2023 तक यानी तीन साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये के नये निवेश हो सकते हैं।
इसमें कहा गया है कि पिछले तीन वित्त वर्ष में हुए 1.1 लाख करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक होगा।

क्रसिल के अनुसार सरकार के स्वच्छ ऊर्जा पर जोर से वैश्विक निवेशकों की रूचि घरेलू नवीकरणीय ऊर्जा में है। यह निविदाओं को लेकर आकर्षण और अधिक संख्या में बोलियों से पता चलता है। यह स्थिति तब है जब सौर ऊर्जा के मामले में मूल्य 1.4 रुपये यूनिट तक चली गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News