डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.79 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:08 PM (IST)

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को अस्थाायी तौर पर 18 पैसे टूटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 73.64 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में यह 18 पैसे टूटकर 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.61 पर रहा था।

कारोबार के दौरान रुपये ने 73.53 के उच्चतम और 73.86 के निम्नतम स्तर को छुआ।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोय बिडेन के बीच मंगलवार को होने वाली पहली चुनावी बहस से मिलेने वाले संकेतों का बाजार को इंतजार है।

इस बीच छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 94.49 अंक पर रहा।

आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत सप्ताहांत शुक्रवार को शेयर बाजार में 2,080.21 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

ब्रेंट कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.57 प्रतिशत गिरकर 41.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News