हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही 709 करोड़ रुपये का घाटा

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 10:32 PM (IST)

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 709 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 संकट ने उसके लाभ पर असर डाला है।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 1,063 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने पहले तिमाही के परिणाम जारी किए।

कंपनी ने कहा कि लाभ कम होने की प्रमुख वजह कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों तक मदद पहुंचाने और कर्मचारियों को अनुग्रही भुगतान करना है। साथ ही एलरीज के अधिग्रहण की लागत एवं नोवेलिस के परिचालन पर 140 करोड रुपये व्यय किए गए।

समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय घटकर 25,283 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल समान अवधि में 29,972 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कोविड-19 संकट के बाद की कमजोर स्थिति के बावजूद अगुआई करने की हमारी क्षमता से मैं खुश हूं। लॉकडाउन के दौरान भी भारत में हमारे सभी एल्युमीनियम संयंत्र 90 प्रतिशत से अधिक क्षमता से काम कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा कि हमने अपनी बिक्री को बरकरार रखा है। हमारी कुल बिक्री का करीब 80 प्रतिशत निर्यात हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News