एमसीएक्स के एक कर्मचारी की कोविड-19 से मौत, नौ अन्य वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:39 PM (IST)

मुंबई, छह जून (भाषा) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के एक 36 वर्षीय कर्मचारी की कोविड-19 से मौत हो गई। वहीं एक्सचेंज के नौ अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। ये नौ कर्मचारी कंपनी की कोर टीम से हैं। लॉकडाउन के दौरान एक्सचेंज के कारोबार को जारी रखने में ये कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि इस कर्मचारी की मृत्यु सोमवार को हुई। वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौ कर्मचारी, उन 30 कर्मचारियों में हैं जो मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से एक्सेचेंज के अंधेरी उपनगर कार्यालय में बारी-बारी से रुकते थे।
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या एक्सचेंज के कार्यालय को सील किया गया है। यदि ऐसा है तो एक्सचेंज कैसे काम कर रहा है। इस बारे में एक्सचेंज को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है।
देश की आर्थिक राजधानी कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुकी है। देश में दो लाख से अधिक संक्रमण के मामलें में अकेले 20 प्रतिशत यहां हैं। वित्तीय संस्थानों मसलन एक्सचेंज और नियामकों ने परिचालन की निरंतरता के लिए कोर टीमें बनाई है।
एमसीएक्स के मामले में एक्सचेंज के शहर के कार्यालय में कारोबार की निरंतरता के लिए 30-30 लोगों की दो टीमें बनाई गई हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News