स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने आईएफएससी गिफ्ट सिटी में परिचालन शुरू किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 05:51 PM (IST)

मुंबई, चार जून (भाषा) ब्रिटेन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की स्थानीय इकाई ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गिफ्ट सिटी में परिचालन शुरू कर दिया है। बैंक ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

बैंक ने कहा कि नवनिर्मित आईएफएससी गिफ्ट सिटी में उपस्थिति से उसे व्यापार, ऋण वितरण, वित्तीय बाजार के लेनदेन और अन्य संरचित उत्पादों में अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद मिल सकती है।

आईएफएससी में पहले से ही कुछ भारतीय बैंक उपस्थित हैं। इससे उन्हें भारत की भौगोलिक सीमा में रहने के बाद भी एक विदेशी इकाई की तरह परिचालन करने की सुविधा मिलती है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के रणनीति प्रमुख प्रकाश सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘आईएफएससी गिफ्ट सिटी में मिलने वाली सुविधाओं ने हमें विदेशी बैंकिंग इकाई स्थापित करने तथा भारतीय इकाई को आगे बढ़ाने का अवसर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी में स्थित इकाई बाहरी वाणिज्यिक ऋण, निर्यात व्यापार वित्त और वित्तीय बाजार उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News