सेंसेक्स 622 अंक उछला, एचडीएफसी में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 05:04 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 622 अंक उछलकर 30,818.61 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से घरेलू बाजार में मजबूती आयी।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 622.44 अंक यानी 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,818.61 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.45 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,066.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी में सर्वाधिक 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो कार्प, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स नुकसान में रहे।

विशेषज्ञों के अनुसार कुछ चुनिंदा शेयरों को लिवाली के समर्थन से शेयर प्रमुख शेयर सूचकांकों में मजबूती आयी लेकिन देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1.06 लाख पहुंच गयी जबकि 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 48.97 लाख पहुंच गयी जबकि 3.23 लाख लोगों की मौत हुई है।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल लाभ में जबकि शंघाई नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.24 प्रतिशत बढ़कर 35.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News