आरबीएल का अनुमान, 2020-21 में नए क्रेडिट कार्डों, खर्च में कमी आएगी

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 02:56 PM (IST)

मुंबई, 17 मई (भाषा) आरबीएल बैंक का मानना है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में नए क्रेडिट कार्डों की संख्या घटकर आधी रह जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं का क्रेडिट कार्ड के जरिये खर्च भी घटेगा। आरबीएल बैंक के ऋण पोर्टफोलियो में क्रेडिट कार्ड का हिस्सा करीब 18 प्रतिशत है।
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि उम्मीद जताई कि इस खंड में उसकी कुल आय कायम रहेगी।
अधिकारी ने कहा कि मौजूदा आर्थिक माहौल में क्रेडटि कार्ड खंड में ऋण की लागत 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगी। यानी संभावित ऋण नुकसान के लिए अधिक राशि का प्रावधान करने की जरूरत होगी।
सामान्य तौर पर बैंक अपने अपने अग्रिम के लिए क्रेडिट कार्ड खंड पर निर्भर नहीं करते। इसे असुरक्षित उत्पाद माना जाता है। बैंक के क्रेडिट कार्ड खंड के प्रमुख हरजीत तूर ने कहा कि इस खंड में बैंक चूक में बढ़ोतरी के बिना वृद्धि के लिए कुछ विश्लेषण क्षमताओं का इस्तेमाल कर रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News