डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 07:34 PM (IST)

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल के दाम में नरमी के साथ रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 70.85 पर पहुंच गया। यह लगातार छठा सत्र है जब रुपया मजबूत हुआ है।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बृहस्पतिवार को जारी होने वाले मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े से पहले रुपये में तेजी आयी है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.87 पर खुला। कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा 70.74 से 70.94 के दायरे में रही।

अंत में स्थानीय मुद्रा 7 पेसे मजूत होकर 70.85 पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को 70.92 पर बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लि. के विश्लेषक (विदेशी मुद्रा और सर्राफा) गौरंग सोमैया ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी बनी रही। ये आंकड़े कल (बृहस्पतिवार) जारी होंगे। ऐसी आशंका है कि ये आंकड़े निराशाजनक हो सकते हैं और इससे मुद्रा की तेजी पर अंकुश लग सकता है।’’
इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 172.69 अंक मजबूत होकर 40,412.57 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.35 अंक की तेजी के साथ 11,910 अंक पर बंद हुए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News