MP की महिला अफसर की PM को सलाह, मोदी शुरू करें ''राजीव गांधी आत्महत्या योजना''

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 09:50 AM (IST)

भोपाल: रतलाम की तहसीलदार अमिता सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। अमिता सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ करते हुए लिखा कि पीएम को ''राजीव गांधी आत्महत्या योजना'' शुरू करनी चाहिए। हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने फेसबुक वॉल से वो पोस्ट हटा दिया है औऱ इस पर माफी मांगी है।

अमिता ने अपने फेसबुक वाॅल पर लिखा था- प्रधानमंत्री अफगानिस्तान गए तो वहां मुसलमानों ने भारत के झंडे लेकर सड़क पर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसलिए प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वे ''राजीव गांधी आत्महत्या योजना'' शुरू करें ताकि सेक्युलर और कांग्रेसी विचार वाले ऐसी खबर सुनकर आत्महत्या कर सकें।

अमिता के इस पोस्ट का सोशल मीडिया में काफी विरोध हुआ। हालांकि रतलाम की तहसीलदार अमिता ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके वाॅट्सएप ग्रुप पर यह मैसेज आया था। इसलिए उन्होंने इसे फेसबुक पर डाल दिया, लेकिन पूर्व आईएएस अफसर अखिलेंदु अरजरिया ने बात का बतंगड़ बना दिया। किसी को बुरा न लगे, इसलिए मैंने माफी मांग ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News