शमशान जगाने वाली तांत्रिक को भेजे आपित्तजनक तस्वीरें, दिखाया अपना उग्र रूप

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2016 - 02:50 PM (IST)

इंदौर: शमशान जगाने वाली तांत्रिक को एक विदेशी महिला द्वारा योग के नाम पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजना महंगा पड़ गया। महिला तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने उग्र रूप धारण करते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है। 


शिवानी ने बताया कि ऋषिकेश निवासी एक विदेशी महिला ने योग के नाम पर चैटिंग शुरू की और फिर अश्लील फोटोज भेजने शुरू कर दिए। तांत्रिक शिवानी ने मंगलवार रात उज्जैन स्थित महाकाल थाने में विदेशी महिला आयना गासिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार आयना ने फेसबुक पर चैटिंग करते समय उनसे योग पर बात शुरू की और फिर अचानक एक अश्लील सवाल कर कई अश्लील फोटो भेज दिए। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ आयना द्वारा भेजे गए फोटो के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपे हैं। शिवानी ने पुलिस से आयना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि साध्वी शिवानी दुर्गा ने शिकागो यूनिवर्सिटी से तंत्र शास्त्र में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। अपने साथ नरमुंड रखने वाली शिवानी अघोर तंत्र और पाश्चात्य तंत्र की साधिका हैं, वे श्मशान साधना भी करती हैं। मुंबई निवासी शिवानी दुर्गा सिंहस्थ के लिए फिलहाल उज्जैन में हैं।

शिवानी दुर्गा ने कहा कि विकृत मानसिकता के कुछ विदेशी और भारतीय लोग योग और तंत्र के नाम पर सेक्स को बढ़ावा दे रहे हैं। तंत्र शास्त्र की साधक होने के नाते ऐसे लोगों को समाज के सामने लाना जरूरी है। तंत्र का सही अर्थ प्रकृति के साथ एकाकार होकर साधना करना है। सेक्स को बढ़ावा देना नहीं। मैंने पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम और इससे जुड़ी धाराओं में कार्रवाई करने के लिए लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News