IAS की पत्नी ने Facebook पर खोले भ्रष्ट अधिकारियों की पोल

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 04:30 PM (IST)

रांची: एक पत्नी ने पति को सही पोस्टिंग न मिलने पर सोशल मीडिया पर जंग का एलान कर दिया है। आईएएस पति अबु इमरान को सही पोस्टिंग न मिलने पर पत्नी एनी एनिया अबू आरिब ने फेसबुक के जरिए  कई घोटालों में शामिल होने के आरोपी अफसरों की चर्चा की है। इस पोस्ट में कई अफसरों और उनकी पत्नियों की भी चर्चा की गई है। पोस्ट का स्क्रीन शॉट वॉट्सएप पर वायरल हो गया है। 

 
अबु इमरान की पत्नी ने एक पोस्ट में लिखा है कि देवघर में भगदड़ की जिस घटना में एक दर्जन लोग मारे गए थे, उसमें उनके पति जिम्मेदार पोस्ट पर नहीं थे। कोडरमा डाक बंगला से कीमती लकडिय़ां कटवा कर पटना भेज द गईं। उस दौरान भी उनके पति वहां पोस्टेड नहीं थे।

एनी के मुताबिक, उनके पति उस जिले में भी पोस्टेड नहीं थे, जहां की आदिवासी जमीन लीगल दर से दस गुना कम कीमत पर बेच दी गई। उनका नाम धनबाद और लोहरदगा में हुए जमीन घोटाले में भी नहीं आया। आम्रपाली, चतरा और हजारीबाग में कोयला चोरी और खूंटी व गोड्डा के मनरेगा घोटाले में भी उनके पति शामिल नहीं रहे। बिहार दवा घोटाला और उस स्मार्ट सिटी प्लानिंग का भी उनके पति हिस्सा नहीं रहे, जिसमें रांची को जगह ही नहीं मिल सकी।
 
एनी ने आगे लिखा कि उन्होंने जितने भी अफसरों का जिक्र किया है, वे आज पावरफुल पोस्ट के मजे ले रहे हैं। लेकिन उनके पति पिछले 15 महीने से सही पोस्टिंग के इंतजार में हैं। हालांकि, एनी ने पूरे पोस्ट में पति का नाम नहीं लिखा है। एनी ने पोस्ट के आखिर में लिखा है कि जिनके बारे में ये पोस्ट है लोग उनके नाम, जाति आदि को गेस न करें। क्योंकि इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे। बता दें कि अबु इमरान अभी होम मिनिस्ट्री में ज्वांइट सेक्रेटरी हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News