त्यौहार: 8 फरवरी से 13 फरवरी 2016 तक

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 08:16 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 25, माघ कृष्ण तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2072 राष्ट्रीय शक सम्वत् 1937 दिनांक 18 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 1, माघ शुक्ल तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी।

 
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 8 फरवरी माघ (मौनी) अमावस, सोमवती अमावस, मेला मौनी अमावस (हरिद्वार प्रयागराज) महोदय योग (सूर्योदय से बाद दोपहर 2.22 जालंधर टाइम तक), 9 फरवरी माघ शुक्ल पक्षारंभ, चंद्र दर्शन, गुप्त नवरात्रे प्रारंभ, 10 फरवरी जमादि-उल-अव्वल (मुस्लिम),महीना शुरू, योगीराज बावा लाल दयाल जन्म दिवस, 11 फरवरी गौरी तृतीया, श्री गणेश तिल चतुर्थी व्रत, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, वरद चतुर्थी, कुंद चतुर्थी, 12 फरवरी श्री (लक्ष्मी) पंचमी, वसंत पंचमी, लक्ष्मी-सरस्वती पूजन, वागेश्वरी जयंती, 13 फरवरी विक्रमी फाल्गुन संक्रांति, सूर्य बाद दोपहर 2.24 (जालंधर टाइम) पर कुंभ राशि पर प्रवेश करेगा, सरोजिनी नायडू जन्म दिवस।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News