त्यौहार: 20 जून से 25 जून, 2016 तक

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2016 - 07:34 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 6, ज्येष्ठ शुक्ल तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक  29 (ज्येष्ठ) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 12, आषाढ़ कृष्ण तिथि पंचमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 20 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा, संत कबीर जयंती, सूर्य सायन दक्षिणायन तथा वर्षा ऋतु प्रारंभ, यात्रा शुद्ध महादेव (ऊधमपुर), मेला वानसुल देवता (चब्बा, रामबन) प्रारंभ, 21 जून आषाढ़ कृष्ण पक्षारंभ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 22 जून राष्ट्रीय शक आषाढ़ मासारंभ, 23 जून श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मेला टाणी देवी (हमीरपुर), डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 24 जून श्री ध्यानूं भक्त जयंती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News