त्यौहार: 14 अगस्त से 20 अगस्त, 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2016 - 09:02 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 30, श्रावण शुक्लतिथि एकादशी, रविवार विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक संवत 1938, दिनांक 23 (श्रावण) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 5, भाद्रपद कृष्ण तिथि द्वितीया, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 14 अगस्त पवित्रा एकादशी व्रत, 15 अगस्त सोम प्रदोष व्रत, स्वाधीनता दिवस, श्री अरविंद घोष जन्मदिन, शोपियान यात्रा दिवस, 16 अगस्त विक्रमी भाद्रपद संक्रांति, सूर्य सायं 6.47, (जालंधर टाइम) पर सिंह राशि पर प्रवेश करेगा, 17 अगस्त श्री सत्य नारायण व्रत, 18 अगस्त श्रावण पूर्णिमा, रक्षा बंधन, संस्कृत दिवस, गायत्री जयंती, कोकिला व्रत समाप्त, दर्शन गुफा श्री अमरनाथ जी, मेला स्वामी शंकराचार्य जी (श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर), उर्स माणकपुर शरीफ (मोहाली) प्रारंभ, 19 अगस्त भाद्रपद कृष्ण पक्षारंभ, नया पारसी साल शुरू, 20 अगस्त कज्जली तृतीया (चंद्रोदय व्यापिनी), श्री राजीव गांधी जन्म दिवस, संत हरचंद सिंह लौंगोवाल बलिदान दिवस।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News