त्यौहार: 21 अगस्त से 27 अगस्त, 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2016 - 08:47 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 6, भाद्रपद कृष्ण तिथि तृतीया (प्रात: 8.18 तथा बाद में तिथि चतुर्थी का क्षय), रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938 दिनांक 30 (श्रावण) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 12, भाद्रपद कृष्ण तिथि दशमी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 21 अगस्त श्री गणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी, 22 अगस्त  शरद ऋतु प्रारंभ, 23 अगस्त चंदन षष्ठी व्रत, हल षष्ठी, राष्ट्रीय शक भाद्रपद मासारंभ, 24 अगस्त शीतला सप्तमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत (स्मार्त), श्री कृष्णावतार जयंती, श्री महाकाली जयंती, 24-25 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव (रामबन जम्मू-कश्मीर), 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत (वैष्णव), श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व (मथुरा), गोकुलाष्टमी, नंदोत्सव (मथुरा), दुर्गाष्टमी व्रत, संत ज्ञानेश्वर जयंती, 26 अगस्त श्री गुग्गा नवमी, मेला गुग्गा नवमी (अंबाला, बिलासपुर), मेला गुग्गा जाहिर पीर (नकोदर, पंजाब), मेला बंद्राल, (कुल्लू, हिमाचल) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News