त्यौहार: 16 अक्तूबर से 22 अक्तूबर, 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2016 - 09:52 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 1, आश्विन शुक्ल तिथि पूर्णिमा, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 24  (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 7, कार्तिक कृष्ण तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 16 अक्तूबर आश्विन पूर्णिमा, कार्तिक स्नान प्रारंभ, भगवान वाल्मीकि जयंती, विश्व खाद्य दिवस, विक्रमी कार्तिक संक्रांति, 18 अक्तूबर पर्वत मेला (मंडी), 19 अक्तूबर व्रत करवा (करक) चतुर्थी, व्रत श्री गणेश चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी, 20 अक्तूबर श्री गुरु हर किशन जी गुरयाई प्राप्ति दिवस, श्री गुरु हरिराय जी ज्योति जोत समाए दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 21 अक्तूबर स्कंद षष्ठी, 22 अक्तूबर व्रत अहोई अष्टमी, (चंद्रोदय व्यापिनी), दम्पत्य अष्टमी, स्वामी राम तीर्थ जन्म दिवस, हेमंत ऋतु, प्रारंभ। 

 

विक्रमी कार्तिक संक्रांति दो दिन:  भारतीय ज्योतिष सिद्धांत अनुसार संक्रांति प्रवेश (सूर्य का राशि परिवर्तन) चाहे वह प्रात: काल हो, दोपहर या बाद दोपहर को हो, सायं को हो या अर्धरात्रि के उपरांत ही क्यों न हो, पश्चिमोत्तर प्रांतों में उसी दिन सौर मास की प्रथम प्रविष्टा (प्रथम तारीख) मानी जाती है। इस सिद्धांत अनुसार भारत के जिन शहरों, कस्बों, ग्रामों में 17 अक्तूबर को सूर्योदय प्रात: 6 बज कर 31 मिनट 24 सैकेंड के बाद होगा वहां कार्तिक संक्रांति तथा कार्तिक महीना की प्रथम प्रविष्टा, 16 अक्तूबर को मानी जाएगी तथा जिन शहरों, कस्बों में उस दिन यानि की 17 अक्तूबर को सूर्योदय प्रात: 6 बज कर 31 मिनट 24 सैकेंड से पहले होगा, उनमें विक्रमी कार्तिक संक्रांति  या विक्रमी कार्तिक महीने की प्रथम प्रविष्टा 17 अक्तूबर को मानी जाएगी। उदाहरण के तौर पर जालंधर में 17 अक्तूबर सूर्योदय प्रात: 6.36 पर होगा, इस सिद्धांत अनुसार यहां विक्रमी कार्तिक संक्रांति या कार्तिक मास की प्रथम प्रविष्टा 16 अक्तूबर को मानी जाएगी। मोटे तौर पर पंजाब में 16 अक्तूबर को तथा हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में 16 अक्तूबर को तथा कुछ शहरों में 17 अक्तूबर को कार्तिक संक्रांति मानी जाएगी, जबकि चंडीगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में यह 17 अक्तूबर को ही मान्य होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News