त्यौहार : 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2015 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2015 - 08:55 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ, विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 4, भाद्रपद शुक्ल तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी सम्वत्, 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1937, दिनांक 29 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 10, भाद्रपद शुक्ल तिथि त्रयोदशी, शनिवार को होगी। 

पर्व दिवस तथा त्यौहार : 20 सितम्बर मुक्ता भरण-संतान सप्तमी व्रत, 21 सितम्बर श्री राधाष्टमी, श्री महालक्ष्मी व्रतारंभ, दधीचि जयंती, संयुक्त राष्ट्र विश्व शांति दिवस, 22 सितम्बर श्री चंद्र नवमी (उदासीन सम्प्रदाय महोत्सव), श्री भागवत् सप्ताह पाठारंभ, श्री गुरु नानक देव जी ज्योति ज्योत समाए दिवस (नानकशाही कैलेंडर), आचार्य श्री तुलसी पट्टारोहण (जैन), 23 सितम्बर राष्ट्रीय शक आश्विन मासारंभ, दक्षिण गोल प्रारंभ, मेला राम  देव रोणेचा (जोधपुर), राव तुला राम पुण्यतिथि, 24 सितम्बर पद्मा एकादशी व्रत, श्रावण द्वादशी, श्री विष्णु करवट परिवर्तन उत्सव , 25 सितम्बर प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, श्री वामन जयंती, मेला वामन द्वादशी (अम्बाला, पटियाला), श्री भुवनेश्वरी जयंती, श्री दीन दयाल उपाध्याय जन्म दिवस, ईदुलजुहा-बकरीद (मुस्लिम), 26 सितम्बर आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News