अमरीका-थाईलैंड युद्ध अभ्यास में म्यांमार आमंत्रित

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 11:34 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका तथा थाईलैंड के नेतृत्व में अगले वर्ष होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में जातीय संहार के आरोपी म्यांमार की सेना को पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया है। अगले वर्ष होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में जातीय संहार के आरोपी म्यांमार की सेना को पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया है।


अमरीका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस्टोफर लोगन ने बताया कि थाईलैंड ने म्यांमार को कोबरा गोल्ड एक्सर्साइज मेें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है जिसमें अमरीका तथा थाईलैंड के हजारों सैनिकों के साथ अन्य एशियाई देशों की सेना भी हिस्सा लेगी। 

उन्होंने कहा कि म्यांमार की सेना को मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यक्रम के अभ्यास में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।उधर, थाईलैंड के सशस्त्र बलों के संयुक्त खुफिया निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रायटर को बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि म्यांमार ने आमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं लेकिन थाईलैंड उन्हें इस अभ्यास में शामिल करने के लिए उत्सुक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News