अमरीका- दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 01:44 PM (IST)

सिओलः उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को अमरीका और दक्षिण कोरिया ने अपना सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास  "विजिलेंट ऐस" शुरू कर दिया जिसमें दोनों देशों के अत्याधुनिक 230 लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 24 स्टील्थ लड़ाकू विमान शामिल हैं। यह अभ्यास उत्तर कोरिया के लंबी दूरी के सफल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के 6 दिन बाद हो रहा है।

PunjabKesari

उत्तर कोरिया ने इस अभ्यास को परमाणु युद्ध भड़काने का प्रयास बताया है। आठ दिसंबर तक चलने वाले इस संयुक्त अभ्यास में अमरीका का पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान एफ-22 रैप्टर भी हिस्सा लेगा। यह अत्याधुनिक विमान अमरीका ने किसी अन्य देश को दिए बगैर ही उसका उत्पादन बंद कर दिया है। यह स्टील्थ विमान है जो किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आता है।

इस अभ्यास में करीब 12 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं, नौसेना भी इसमें सीमित भूमिका निभा रही है। इस संयुक्त अभ्यास का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है कि 28 नवंबर को किए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि सभी अमरीकी शहरों पर अब वह परमाणु हमला करने में सक्षम है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News