ट्रंप ने जापान में निभाई परंपरा, बचाई प्रतिष्ठा

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 02:32 PM (IST)

टोक्योः एशिया दौरे पर गए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के सम्राट से   मुलाकात दौरान जहां परंपरा का पालन कर देश की प्रतिष्ठा बचा ली वहीं खुद को विवादों से घिरने से भी बचा लिया । इस दौरान सभी की नजरें इस बात पर थीं कि ट्रंप सम्राट का अभिवादन किस प्रकार से करेंगे लेकिन  उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हल्का-सा झुककर अभिवादन किया। 
PunjabKesari
ट्रंप के पूर्ववर्ती अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जापान यात्रा के दौरान इस बात को लेकर काफी आलोचना हुई थी कि वह सम्राट अकीहितो का अभिवादन करने के लिए करीब 90 डिग्री तक झुक गए थे। अमरीका के कंज़रवेटिव नेताओं ने इसके लिए ओबामा की आलोचना की थी। अकीहितो युद्ध के समय सम्राट रहे हिरोहितो के पुत्र हैं जिनके नाम पर जापानी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध लड़ा था। 
PunjabKesari
जापान में झुककर अभिवादन करने का प्रचलन है। ट्रंप 83 वर्षीय सम्राट से मुलाकात के दौरान हल्के से झुके। दोनों इसके बाद एक कमरे में गए जहां उन्होंने दुभाषिए की सहायता से बातचीत की। पिछले सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति ने सम्राट से मुलाकात की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News