काल ड्रॉप के लिए बहाने नहीं बना सकतीं दूरसंचार कंपनियां

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली : दूसंचार कंपनियों को कड़ा संदेश देते हुए दूरसंचार विभाग ने कहा कि वे कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या के लिए इस तरह के बहाने नहीं बना सकतीं कि मोबाइल टावर लगाने में दिक्कत आ रही है। विभाग ने कंपनियों से कहा है कि वे इस मुद्दे के समाधान के लिए मिलकर काम करें। 

दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि दूरसंचार विभाग 21 जनवरी के बाद इस बारे में कंपनियों के साथ बैठक करेगा। यह बैठक मोबाइल सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट आने के बाद होगी।  सुंदरराजन ने कहा, ‘‘सरकार कॉल ड्रॉप व सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर बहुत चिंतित है। हम उद्योग जगत को यह बताना चाहते हैं कि यही स्थिति बनी नहीं रह सकती और उन्हें सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News