न्यायमूर्ति चेलमेश्वर की गैर-मौजूदगी के कारण अभी तक  नहीं सुलझा सुप्रीम कोर्ट का संकट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 10:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय में पैदा हुए संकट का समाधान बुधवार को भी नहीं हो सका। बीते शुक्रवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ बगावत करने वाले चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों में शामिल न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर बुधवार को अस्वस्थ होने की वजह से अदालत नहीं आए। इस संकट के कायम रहने के बीच सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर की छोटी सी मुलाकात न्यायमूर्ति रंजन गोगोई से उनके आवास पर हुई। बागी न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति गोगोई भी शामिल थे। सूत्रों ने बताया, ‘‘उनकी मुलाकात 15 मिनट तक चली।’’

अदालती कार्यवाही शुरू करने से पहले सीजेआई ने चेलमेश्वर को छोड़ बाकी तीन बागी न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति गोगोई, न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ - से शीर्ष न्यायालय परिसर के एक लाउंज में मुलाकात की। बाद में भोजनावकाश के दौरान भी सीजेआई ने अन्य न्यायाधीशों के साथ तीनों बागी न्यायाधीशों से मुलाकात की। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि कुछ खास प्रगति नहीं हुई और गतिरोध कायम है।  चारों बागी न्यायाधीशों में से एक के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘संकट अभी नहीं सुलझा है।’’  इस हफ्ते अब सिर्फ दो कार्य दिवस बाकी हैं, ऐसे में सूत्रों ने बताया कि गतिरोध अगले हफ्ते से पहले सुलझने के आसार नहीं हैं, क्योंकि अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चार में से एक बागी न्यायाधीश दिल्ली से बाहर रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि संकट सुलझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं और न्यायमूर्ति यू यू ललित एवं न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़़ ने भी मंगलवार देर शाम न्यायमूर्ति चेलमेश्वर से मुलाकात की थी। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर सीजेआई दीपक मिश्रा के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। सूत्रों ने बताया, ‘‘न्यायमूर्ति चेलमेश्वर अस्वस्थ होने की वजह से आज अवकाश पर हैं।’’ उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर गुरुवार को अदालत आ सकते हैं।

सीजेआई मिश्रा ने मंगलवार को चारों बागी न्यायाधीशों से 15 मिनट मिलकर मसला सुलझाने की कोशिश की थी और उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार को सुबह वह चारों न्यायाधीशों से एक साथ मिलेंगे, लेकिन न्यायमूर्ति चेलमेश्वर की गैर-मौजूदगी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका।  उच्चतम न्यायालय की परंपरा के मुताबिक बुधवार को सीजेआई मिश्रा और सभी न्यायाधीशों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।

न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के अलावा, दो और न्यायाधीश - न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए के गोयल - आज मौजूद नहीं थे, क्योंकि अस्वस्थ रहने के कारण वह अवकाश पर थे।  एक परंपरा के मुताबिक उच्चतम न्यायालय के सारे न्यायाधीश हर बुधवार को भोजन पर मिलते हैं और वे बारी-बारी से अपने गृह राज्य के प्रचलन के हिसाब से घर का खाना सभी साथी न्यायाधीशों के लिए लाते हैं। भविष्य में सीजेआई बनने वाले न्यायमूर्ति बोबडे ने शनिवार को न्यायमूर्ति चेलमेश्वर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। चारों बागी न्यायाधीशों ने 12 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कई मुद्दे उठाए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News