अस्पताल में नर्सों से जबरन करवाया SEXY डांस, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 12:46 PM (IST)

सियोलः दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में नर्सों से SEXY डांस करवाने का वीडियो सामने आया है।इस कारण लोग जमकर अस्पताल की आलोचनाकर रहे हैं। आरोप है कि एक कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन के सामने नर्सों को उत्तेजक डांस करने के लिए मजबूर किया गया। नर्सों को इस दौरान शॉर्ट पैंट्स पहनने के लिए कहा गया था। जब वे डांस कर रही थीं तो किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर दिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नर्सों ने इस मामले की जांच कराने के लिए मांग उठाई है। ‘द कोरियन टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला यहां की हालाइम विश्वविद्यालय के सेक्रेड हर्ट अस्पताल से जुड़ा है। सोमवार को द कोरियन नर्सेज एसोसिएशन ने इस पर जांच की मांग करते हुए कहा कि यह नर्सों के पेशे और गरिमा के लिए गंभीर चुनौती है। एसोशिएशन ने इस घटना को अपमानजनक बताया है।